सिरसा। श्री हनुमान मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट अग्रेसन कॉलोनी में ज्योति फंैसी स्टोर से राजकुमार गुप्ता व तेजप्रकाश गुप्ता ने अपने परिवार के साथ हाजरी लगाई। परिवार की मनोकामना पूरी होने पर परिवारजनों ने बालाजी के मंदिर में चांदी के छत्र चढ़ाए तथा बालाजी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान महिंदर मग्गू ने कहा कि बालाजी महाराज के इस प्राचीन मंदिर में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से आकर मन्नत मांगता है, बालाजी महाराज उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हंै। उन्होंने बताया कि मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालु अपनी ईच्छा के अनुरूप चांदी के आभूषण बालाजी महाराज को भेंट करते हैं। इस मौके पर विनोद जैन, ट्रस्टी राकेश मल्होत्रा, संयुक्त सचिव पंडित लोकेश, सुनील शर्मा, ओम प्रकाश मेहता, प्रॉपर्टी डीलर शाम सुंदर गुप्ता, मोहित चावला, बसंत उपस्थित थे। आरती के बाद गुप्ता परिवार ने आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।