60 Views
सिरसा। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त कार्यालय के चालक वेद प्रकाश अपनी 33 साल 8 माह 22 दिन की सरकारी सेवा के उपरांत आज सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीईटीसी अंजू सिंह ने कहा कि वेद प्रकाश ने अपनी सेवाएं पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ दी हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी का कार्यालय के स्टॉफ व अन्य लोगों से मधुरता का व्यवहार रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी ने अपनी सेवाएं पूरी ईमानदारी, लगन से दी है। उन्होंने अपनी साफ सुथरी छवि के साथ सेवाओं से स्टाफ के अन्य सदस्यों को भी प्रभावित किया है और वे इन सबके लिए प्रेरणा के स्रोत रहेंगे। विभाग में उनकी सेवाएं सराहनीय व बेदाग रही है। इस अवसर पर चालक वेद प्रकाश के परिवार के सदस्य व स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
Post Views: 30