आप सभी को सूचित किया जाता है कि 9 अप्रैल 2025 बुधवार को विश्व नवकार महामंत्र दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और 10 अप्रैल 2025 वीरवार को महावीर जन्म कल्याणक (महावीर जयंती ) के रूप में मनाया जा रहा है कालांवाली में भी सर्व धर्म दिवाकर श्री अनुपम मुनि जी महाराज सेवाभावी श्री अमर्त मुनि जी महाराज सेवाभावी श्री अतिक्षय मुनि जी महाराज ठाणे-3 एवं मधुर गायिका साध्वी श्री पूर्णा जी महाराज ठाणे-2 के सानिध्य में जैन सभा कालांवाली में 9 अप्रैल को प्रातः 8:01 बजे नवकार महामंत्र जाप रखा गया और 10 अप्रैल को बडे हर्षोल्लास के साथ महावीर जन्म कल्याणक मनाया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री चरणदास चन्नी (प्रधान युवा मंच नेत्रदान प्रभारी भारत विकास परिषद) ध्वजारोहण कर्ता श्री बिल्लू राम जैन प्रभावना श्री पवन जैन की रहेगी और खीर प्रशाद भी बांटा जायेगा प्रातः-6 बजे श्री प्रेमसुख समाधि स्थल पर 24 तीर्थंकरों की आरती होगी और खीर का प्रशाद दिया जायेगा श्री अनुपम मुनि जी महाराज की प्रेरणा से सभी घरों में जैन ध्वज लगाया जायेगा इस शुभ अवसर पर आप सभी ज्यादा से ज्यादा पहुंच कर प्रोग्राम की शोभा बढ़ाए लोगों को प्रेरित करें।
एस.एस जैन सभा कालांवाली