सिरसा। गांव भरोखां के संगम स्कूल में शनिवार को दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर कंजक पूजन का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में विद्यालय की नर्सरी कक्षा में इस वर्ष दाखिल हुई सभी कन्याओं का विधिवत पूजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के मुख्याध्यापक छगन सेठी द्वारा हुई, जिन्होंने सर्वप्रथम सभी कन्याओं के चरण धोकर उन्हें उचित स्थान पर विराजमान किया। इसके पश्चात विद्यालय की अध्यापिकाओं ने कंजक बालिकाओं का तिलक लगाकर तथा रक्षा सूत्र बांधकर अभिनंदन किया और उन्हें माता रानी का स्वरूप मानते हुए पूजा-अर्चना की। पूजन के उपरांत सभी कन्याओं को प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें हलवा, चने, नारियल और केले व अंगूर का भोग शामिल था। साथ ही, उन्हें उपहारस्वरूप दक्षिणा भी प्रदान दी गई। तदुप्रांत सबने उनसे आशीर्वाद लिया। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करना था, बल्कि कन्या सम्मान और नारीशक्ति के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना था। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का संचार करते हैं और समाज में नारीशक्ति के महत्व को उजागर करते हैं। इस आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं, परिवहन तंत्र के कर्मचारी और अभिभावक उपस्थित रहे और कार्यक्रम की भव्यता को सराहा।