Home » हिसार » – आदमपुर हलके के विकास के लिए किया जा रहा हरसंभव प्रयास : विधायक चंद्रप्रकाश

– आदमपुर हलके के विकास के लिए किया जा रहा हरसंभव प्रयास : विधायक चंद्रप्रकाश

Facebook
Twitter
WhatsApp
65 Views

हिसार/आदमपुर मंडी : विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार आयोजित करके हलकावासियों की समस्याएं सुनी और बहुत सी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। अन्य समस्याओं के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आदमपुर में निर्माणाधीन हाई स्कूल रोड का निरीक्षण करके त्वरित गति से कार्य करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान काफी संख्या में हलकावासी उपस्थित रहे।
जनता दरबार में सडक़, सीवरेज व जलापूर्ति से संबंधित समस्याएं सामने आई। विधायक चंद्रप्रकाश ने स्पष्ट किया कि उन्होंने आदमपुर हलके में विकास कार्य जल्द करवाने संबंधी मांग विधानसभा में बजट सत्र के दौरान रखी है। उन्होंने बताया कि आदमपुर में सीवरेज लाइन के लिए बहुत सी सडक़ों को उखाड़ा गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं अन्य बहुत से मार्गों की सडक़ों की हालत खस्ता है। इसलिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की है कि जल्द से जल्द विकास कार्य पूर्ण करके जनता को राहत प्रदान की जाए। चंद्रप्रकाश ने बताया कि इसी भांति सीवरेज लाइन का कार्य व जलापूर्ति की लाइन का कार्य भी जल्द पूरा करवाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके में पीने के पानी की किल्लत है, इसलिए नए वाटर वर्क्स बनाने के लिए बजट जारी करने पर भी जोर दिया गया है।
सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने कहा कि आदमपुर हलके के निवासियों ने उन पर विश्वास जताकर प्रतिनिधि बनाया है, इसलिए वे अपना दायित्व निभाते हुए आदमपुर हलके के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जनता के हितों के लिए आदमपुर में हर शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इस जनता दरबार में विधायक चंद्रप्रकाश अपने साथियों के साथ मौजूद रहते हैं और समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

बॉक्स : विधायक चंद्रप्रकाश 7 अप्रैल को करेंगे धन्यवादी दौरा
हिसार : आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश 7 अप्रैल को धन्यवादी दौरा करके ग्रामवासियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान विभिन्न गांवों का अवलोकन करके उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली जाएगी। चंद्रप्रकाश 7 अप्रैल को मल्लापुर, काजला, दुर्जनपुर, झीड़ी, ढंढूर, पक्की डिग्गी, बीड़ बबरान व पीरांवाली का दौरा करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भी साथ रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices