Home » सिरसा » वार्षिक उत्सव में नन्हें बच्चों ने मचाया जमकर धमाल

वार्षिक उत्सव में नन्हें बच्चों ने मचाया जमकर धमाल

Facebook
Twitter
WhatsApp
25 Views

अव्वल रहे बच्चों को किया सम्मानित, नवोदय में चयन पर छात्रा व शिक्षिका सम्मानित
सिरसा। राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय चत्त्तरगढ़पट्टी में वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। साथ.साथ प्रवेश उत्सव भी मनाया गया। पूरे विद्यालय को भव्य तरीके से सजाया गया। कहीं पर सुंदर रंगोली, कहीं सेल्फी प्वाइंट तो कहीं वेल्कम बोर्ड। विद्यालय के स्टाफ, बच्चों व अभिभावकों में कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। मुख्य द्वार पर छोटे-छोटे सुंदर बच्चों ने मेहमानों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए ब्रह्माकुमारी आश्रम से बिंदु दीदी, मुख्य अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा के प्रधान जेपी गुप्ता, डा. वाई के चौधरी, वार्ड नंबर 12 के पार्षद दीपक बांसल, वार्ड नंबर 32 की पार्षद आशा रानी, वार्ड 1 की पार्षद आरती रंगा, वार्ड 2 की पार्षद चंचल रानी, पूर्व पार्षद राजेंद्र कुमार उर्फ  राजू, शिक्षा विभाग से  खंड शिक्षा अधिकारी सिरसा कृष्ण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी रानियां सुनीता साईं, खण्ड समन्वयक विजय सचदेवा, अनीता बीआरपी, कामिनी नागपाल, मीनाक्षी एबीआरसी, विद्यालय के भामाशाह सतीश गर्ग, अनिल सुथार फेफाना, गुरबचन सिंह, मुरली गर्ग, पृथ्वी सिंह दुसाद, प्राचार्य रामअवतार शर्मा, कश्मीर (मिडल इंचार्ज), सुनील, विद्यालय के मुख्य शिक्षक बंसीलाल झोरड़, बलविंद्र व समस्त स्टाफ  उपस्थित रहा। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी, जिसकी उपस्थिति ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ प्रशंसा की। बाल वाटिका के बच्चों के फैशन शो ने सभी को मोहित कर दिया। वहीं लड़कियों के गिद्दे व लडक़ों के भंगड़े भी खूब वाहवाही लूटी। जंगली डांस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध था और उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहा था। सभी मेहमानों ने कहा कि यह स्कूल शहर के किसी निजी स्कूल से कम नहीं है। यह सब विद्यालय प्रबंधन व अध्यापकों की लगन, मेहनत व टीम वर्क से ही संभव हुआ है। सभी ने कहा कि यह कार्यक्रम देखकर लग रहा है, जैसे हम किसी अच्छे प्राइवेट स्कूल में कार्यक्रम देखने आए हैं। कार्यक्रम से प्रभावित होकर मुख्यातिथि जेपी गुप्ता ने 31 हजार रुपए, डा. वाईके चौधरी ने 11 हजार रुपए और सतीश गर्ग ने सभी प्रतिभागी बच्चों को उपहार दिए। पूर्व पार्षद राजेंद्र उर्फ  राजू ने 5100 रुपए, मनोज ने 3 हजार रुपए, बीआरपी सतविंद्र कौर व मीनाक्षी कुकरेजा ने 1100-1100 रुपए का सहयोग दिया। इस मौके पर कक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया व विद्यालय की कक्षा पांचवीं की छात्रा मानवी का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर छात्रा व कक्षा इंचार्ज संतोष सेठी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। स्टाफ  सोनिया ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर 20 बच्चों का दाखिला किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को जलपान करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices