Home » सिरसा » जेजेपी परिवार ने ताऊ देवीलाल की सेवाओं को किया याद

जेजेपी परिवार ने ताऊ देवीलाल की सेवाओं को किया याद

Facebook
Twitter
WhatsApp
46 Views

पदाधिकारी बोले, हरियाणा, देश के विकास में ताऊ का योगदान अतुलनीय
सिरसा। देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर रविवार को जननायक जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी की ओर से उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उन द्वारा समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को याद किया। बरनाला रोड स्थित चौटाला हाउस के समक्ष चौधरी देवीलाल सामुदायिक पार्क में रविवार सुबह ही जेजेपी की जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मिलकर चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किय और उनकी हरियाणा और देश को मजबूत बनाने में दिए गए योगदान को याद किया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. राधेश्याम शर्मा, अशोक वर्मा, हरि सिंह भारी व सुरेंद्र बेनीवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि चौधरी देवीलाल ने सदैव किसान, कमेरे, शोषितों, पीडि़तों की आवाज बनकर काम किया और समाज में उनकी स्थिति को सम्मानजनक बनाने में भरपूर योगदान दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में किए गए उनके कार्यों को लेकर ही उन्हें किसानों का मसीहा तक कहा जाता है। जेजेपी नेताओं ने कहा कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी का एक एक कार्यकर्ता उनके मार्गदर्शन में चौधरी देवीलाल द्वारा दिखाए न्याय व संघर्ष के रास्ते पर चल रहा है। सभी ने इस अवसर पर चौधरी देवीलाल के नेक रास्ते व आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया। वहीं चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर जिलाभर में भी अनेक सामाजिक कार्यक्रम हुए। इसी कड़ी में चौपटा में भी जेजेपी पदाधिकारी अनिल कासनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices