सिरसा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), डिंग के प्रभारी सुरेन्द्र नूनियां ने ऐलनाबाद खण्ड के गांव पोहडक़ा व भूर्टवाला के सरपंचों, स्कूल प्रबन्धन समिति व राजकीय विद्यालयों के अध्यापकों से बैठक कर विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श किया। बैठकों को सम्बोधित करते हुए सुरेन्द्र नूनियां ने कहा कि आज राजकीय विद्यालय पढ़ाई के मामले में बहुत आगे हैं। वर्तमान समय को देखते हुए शिक्षकों के लिये समय-समय पर विभाग द्वारा प्रशिक्षण शिविर लगाए जाते हैं, ताकि शिक्षक और ज्यादा बेहतर तरीके से बच्चों को पढ़ा सकें। आज राजकीय विद्यालयों में शिक्षक विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत बहुत अच्छे ढंग से बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप राजकीय विद्यालयों से पढक़र बच्चे नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। अत: इन सब बातों को हमें अभिभावकों-बच्चों तक पहुंचानी चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे नाम मात्र की फीस में अपनी पढ़ाई बेहतर ढंग से राजकीय विद्यालयों से कर सकें। कई बार तो अभिभावकों को भी राजकीय विद्यालयों की पूरी जानकारी नहीं होती और वे अज्ञानता में भारी-भरकम फीस वाले निजी विद्यालयों की तरफ चले जाते हैं। इसलिए सभी अभिभावकों तक राजकीय विद्यालयों के अच्छे प्रदर्शन की जानकारी हमें मिलकर पहुंचानी चाहिए, ताकि इन विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा नामांकन हो सकें। पोहड़का की सरपंच सुमन सहारणएभूरटवाला सरपंच प्रतिनिधि राजेश सोनी व स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों ने कहा कि विद्यालयों के साथ मिलकर इस दिशा में वे पूरी लगन से कार्य करेंगे और सकारात्मक परिणाम देंगे। राजकीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए पंचायत स्तर पर पूर्ण सहयोग रहेगा। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सुभाष सहारण, पवन गोरछिया, बेगराज कलवांसिया, बलबीर डूडी, सुभाषचंद्र, सुशील सहारण, सतपाल गोदारा, संदीप कुमार, मंगतूराम सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।