– गांवों में दौरे के दौरान सामने आई समस्याओं को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया : विधायक चंद्रप्रकाश
– विधायक चंद्रप्रकाश ने अंतिम चरण में मल्लापुर, काजला, दुर्जनपुर, झीड़ी, ढंढूर, पक्की डिग्गी, बीड़ बबरान व पीरांवाली का किया दौरा
– ग्रामवासियों के विश्वास की बदौलत जनप्रतिनिधि बना, अब हलके के विकास के लिए किए जा रहे जी-जान से प्रयास : विधायक चंद्रप्रकाश
हिसार/आदमपुर मंडी : विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने आदमपुर हलके के समस्त गांवों का दौरा पूरा कर लिया है। उन्होंने गांव-गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और आभार व्यक्त किया। इस दौरान गांववासियों ने विभिन्न समस्याओं से भी अवगत करवाया। चंद्रप्रकाश ने सभी समस्याओं को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया और उनके त्वरित निदान की जोरदार मांग की।
विधायक चंद्रप्रकाश ने धन्यवादी दौरे के अंतिम चरण में मल्लापुर, काजला, दुर्जनपुर, झीड़ी, ढंढूर, पक्की डिग्गी, बीड़ बबरान व पीरांवाली का दौरा किया। इन गांवों में पहुंचने पर पगड़ी व मालाएं पहनाकर चंद्रप्रकाश का स्वागत किया गया। इस दौरान चंद्रप्रकाश ने गांवों का अवलोकन करके वहां व्याप्त समस्याओं का जायजा भी लिया। इस अवसर पर चंद्रप्रकाश ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग व विश्वास की बदौलत जनप्रतिनिधि बनने का अवसर मिला है। आपके विश्वास पर खरा उतरते हुए आदमपुर हलके के विकास के लिए जी-जान से प्रयास किए जाएंगे।
सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने बताया कि दौरा करते समय गांवों की विभिन्न समस्याएं सामने आई। सडक़ें, पेयजल, बिजली व सिंचाई के लिए पानी की कमी से ग्रामीणों ने वाकिफ करवाया। उन्होंने बताया कि ऐसी तमाम समस्याओं को सदन के दोनों अधिवेशनों में उठाकर उनके समाधान की मांग की गई। उन्होंने कहा कि आदमपुर की खोदी गई तमाम सडक़ों एवं अन्य जर्जर सडक़ों के पुनर्निर्माण एवं सीवरेज लाइन का कार्य जल्द पूरा करने संबंधी लिखित मांग सरकार को सौंपी गई है। विधायक चंद्रप्रकाश ने बताया कि पुराने वाटर वर्क्स की क्षमता बढ़ाने व नए वाटर वर्क्स स्थापित करने, खालों को पक्का करके हलके के अंतिम गांव तक सिंचाई का पानी पहुंचाने एवं समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की मांग भी रखी गई है। गांवों के दौरे के दौरान भूपेंद्र कासनिया, करण सिंह, मुकेश चेयरमैन, राजकपूर, परमजीत मावलिया व बलबीर सिंह सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बॉक्स : बालसमंद में मूलभूत सुविधाओं की दरकार
हिसार/आदमपुर मंडी : धन्यवादी दौरे के दौरान विधायक चंद्रप्रकाश ने बालसमंद व इसके निकटवर्ती गांवों का भी अवलोकन किया है। उन्होंने बजट सत्र में आदमपुर तहसील को सब-डिवीजन का दर्जा देने एवं बालसमंद को उपतहसील से पूर्ण तहसील का दर्जा देने की मांग दोहराई। चंद्रप्रकाश ने बताया कि बालसमंद में मूलभूत सुविधाओं की दरकार है। बालसमंद का चौधरी भजनलाल राजकीय महाविद्यालय एक प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग में संचालित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत ने कॉलेज निर्माण के लिए जमीन भी अलॉट की हुई। इसलिए यहां पर जल्द से जल्द कॉलेज बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू करने की जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बालसमंद में 12 एकड़ में अनाज मंडी स्थापित की गई है। यहां लगभग 150 दुकानें हैं जो बिल्कुल जर्जर हालत में हैं। यदि अनाज मंडी का पुनर्निर्माण जल्द करवा दिया जाए तो यहां अनाज की खरीद सुचारू ढंग से हो सकती है।
बॉक्स : हमेशा हलकावासियों के लिए उपलब्ध रहूंगा
हिसार/आदमपुर मंडी : विधायक चंद्रप्रकाश ने अपने धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे हलकावासियों के लिए हमेशा उपलब्ध हैं और उनसे हमेशा संपर्क में रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसी सोच के चलते हर शुक्रवार को आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। यहां पर कोई भी हलकावासी अपनी समस्याएं साझा कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी दिन आदमपुरवासी मुलाकात करके अपने विचार साझा कर सकते हैं। हर समस्या के समाधान के लिए त्वरित प्रयास किए जाएंगे।