सिरसा। आम आदमी पार्टी की नेत्री कविता नागर ने कहा कि जब से हरियाणा में नगर निकायों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला है, उसका सिला उन्होंने महंगाई, बिजली और घरेलू गैस के रेट बढ़ाकर जनता को तोहफे के रूप दिया है। उज्ज्वला योजना के नाम पर वोट मांगते हैं और इस उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का सिलेंडर भी अब 558 कर दिया गया है। हरियाणा ही नहीं अपितु, भारत वर्ष में ट्रिपल इंजन की सरकार के साइड इफेक्ट नजर आ रहे हैं। कविता नागर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने के बावजूद इसका फायदा जनता को नहीं देकर तेल कंपनियों को दिया जा रहा है। जब से बीजेपी की सरकार बनी है, तब से रुपया डॉलर के मुकाबले गिरता ही जा रहा है। हरियाणा में (सीएजी) नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार 2024 तक कर्ज 4.51 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। क्या ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से हरियाणा में न बिजली माफ हुई, न टैक्स कम हुआ, न महंगाई से राहत मिली। यह सरकार विकास के नाम पर कर्ज लेती है, जनता की कमर तोड़ती है, महंगाई ने जनता का जीना मुहाल कर दिया है। गैस सिलेंडर की कीमत सुनकर ग्रहणियों का दिल बैठ जाता है। यह ट्रिपल इंजन की सरकार नहीं जनता के दिल को कुचलने वाली सरकार है। सिर्फ बीजेपी के राज में एक फायदा हुआ है, आरएसएस वाले पहले निक्कर में घूमते थे, अब उन्हें पैंट शर्ट मिल गई है। हरियाणा की जनता को समझना चाहिए की आम आदमी पार्टी की ही ऐसी सरकार है, जो पहले दिल्ली में और अब पंजाब में 90 प्रतिशत आम जनता को फ्री बिजली देने का कार्य कर रही है, बावजूद इसके कि पंजाब पावर कॉरपोरेशन प्रॉफिट में चल रहा है। यही नहीं महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जा रही है।