33 Views
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा “अपनी डिजिटल दुनिया को सुरक्षित करें” अभियान के तहत चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग में एक जागरूकता कैंप लगाया गया।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि कैंप का उद्देश्य युवाओं को साइबर अपराधों से बचाव एवं कानूनी सहायता के प्रति जागरूक करना है।
कैंप में असिसटेंट एलएडीसी देवेंद्र कौर ने उपस्थित लॉ विद्यार्थियों को साइबर धोखाधड़ी के विभिन्न प्रकारों की जानकारी दी और उनसे बचने के उपाय भी बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को चेताया कि किसी भी स्थिति में अपनी मोबाइल सिम या बैंक खाता किसी अजनबी को न दें, भले ही वह कोई भी लालच दे।
देवेंद्र कौर ने कहा कि अनजान नंबरों से आई कॉल, चाहे वे सामान्य हों या व्हाट्सएप के माध्यम से, किसी भी तरह के विदेशी या देशी नंबर से हो, उन पर भरोसा न करें। कई बार धोखेबाज खुद को पुलिस या आर्मी ऑफिसर, रिश्तेदार या दोस्त बताकर धोखा देते हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि किसी भी तरह का मैसेज या कॉल मिलने पर पहले वैरिफिकेशन करें, फिर ही कोई कदम उठाएं।
उन्होंने बताया कि अगर कोई कॉल बैंक डिटेल लेकर आए, तो भी उस पर विश्वास न करें। सोशल मीडिया पर फर्जी पार्ट-टाइम जॉब्स जैसे लाइक करना, टास्क पूरा करना आदि के झांसे में न आएं। उन्होंने कहा कि अगर कभी साइबर क्राइम का शिकार हो जाएं, तो बिना देर किए तुरंत 1930 या डायल 112 पर कॉल करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
इस जागरूकता कैंप में लॉ विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और साइबर सुरक्षा से संबंधित कई सवाल पूछे जिनका विशेषज्ञों ने विस्तार से उत्तर दिया।
Post Views: 19