Home » देश » आरकेजे स्कूल में फर्नीचर व अन्य सामान किया भेंट

आरकेजे स्कूल में फर्नीचर व अन्य सामान किया भेंट

Facebook
Twitter
WhatsApp
45 Views
रानिया रोड स्थित आरकेजे श्रवण एवं वाणी निःशक्त स्कूल में फर्नीचर, ब्लैक बोर्ड, पंखे सहित अन्य कई सामान भेंट किया गया है। उपायुक्त शान्तनु शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र में जरूरतमंद सामान भेंट कर गणमान्यों ने सामाजिक दायित्व को बखूबी निभाया है। इससे बच्चों को यहां दी जा रही सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी, जिससे बच्चों का हौसला बढ़ेगा और बेहतर शिक्षा की ओर अग्रसर होंगे।
केंद्र में सहायक निदेशक शेखर शर्मा ने बताया कि जयदेव सहदेव जैन चैरिटेबल ट्रस्ट ने सहयोग करते हुए क़रीब डेढ़ लाख रुपये के पंखे, पर्दे व अन्य इलेक्ट्रिकल सामान आदि भेंट किया है और कई चीजों की रिपेयर करवाई है। इसी तरह कपास मंडी से मै. दीपक कुमार अजय कुमार ने करीब 15 हजार रुपये के ब्लैक बोर्ड केंद्र को उपलब्ध करवाएं हैं। इसके अलावा एक अभिभावक जयसिंह ने 30 प्लास्टिक चेयर सहयोग स्वरूप दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सहयोग से निश्चित ही केंद्र में मूलभूत सुविधाओं की बढ़ोतरी हुई है, साथ ही यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों का मनोबल भी बढ़ता है। केंद्र में बच्चों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं की बढ़ोतरी में सहायता करने पर प्रबंधन ने सभी का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर जयदेव सहदेव जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के लाइफ मेम्बर ललित जैन सहित अनुराग, मुस्कान, रेणु, सुनीता, किस्मती, गीता, पूनम, किरण, हरदीप, राजकुमार और बबलू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices