कार्यक्रम को लेकर भगत धन्ना जी ट्रस्ट की बैठक आयोजित
भगत धन्ना जी ट्रस्ट के बैनर तले भगत धन्ना जी का जन्मोत्सव आगामी 2 मई को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर भगत धन्ना जी ट्रस्ट की बैठक का आयोजन जाट धर्मशाला में किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ट्रस्ट के प्रधान अमरीक सिंह राही ने बताया कि भगत धन्ना जी का जन्म दिवस 20 अप्रैल को हरियाणा सरकार की तरफ से मनाया जा रहा है इस लिए ट्रस्ट की तरफ से भगत धन्ना जी जन्मोत्सव पर कार्यक्रम 2 मई को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिन कार्यक्रम में भगत धन्ना जी पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया जाएगा और साथ ही भगत धन्ना जी के मंदिर (भगत धन्ना जी धाम) व गुरुद्वारा साहब के निर्माण की घोषणा की जाएगी। इस दौरान ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. राजेंद्र कड़वासरा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि भगत धन्ना जी ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2025 में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा बना ली गई है जो भगत धन्ना जी के जन्मोत्सव से आरंभ हो जाएंगे। इस दौरान हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों की भी ट्रस्ट की कार्यकारिणी बनाए जाने के लिए संपर्क जारी है। इस अवसर पर एडवोकेट हनुमान गोदारा, अंग्रेज सिंह औलख, महेंद्र घणघस, कमलदीप शर्मा, सुभाष बाजेकां, अजमेर सिंह, संदीप बराड़, राजेश सिंधू, इंद्रपाल कसवां पन्नीवाला मोटा, डॉ मनजीत सिंह, सुरेंद्र ढूकिया जोधपुरिया, राजेश चिंडालिया, प्रो. अशोक ढिल्लों, मुकेश लाखलान सरपंच, राकेश सिहाग खारी सुरेरां, हर्ष चंदेल आदि ने भी अपने विचार रखे और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया।