सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वैदवाला में समाजसेवी डा. गुरचरण सिंह ने गर्मियों के मौसम को देखते हुए विद्यार्थियों के पीने के ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर भेंट किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सिरसा कृष्ण कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल प्रिंसीपल नीलम ने बीईओ सिरसा व डा. गुरचरण सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर डा. गुरचरण सिंह ने बीईओ सिरसा के साथ मिलकर वाटर कूलर का शुभारंभ कर विद्यार्थियों को समर्पित किया। इस मौके पर बीईओ कृष्ण कुमार ने कहा कि गर्मियों के मौसम में पेयजल की काफी किल्लत होती है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी डा. गुरचरण सिंह ने स्कूल में वाटर कूलर भेंट कर पुण्य का काम किया है। इससे बच्चों को ठंडा पेयजल मिल सकेगा। इस मौके पर डा. गुरचरण सिंह ने कहा कि गर्मियों में गला गीला करने के लिए ठंडा पानी मिल जाए, उससे बड़ा पुण्य क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को गर्मियों में ठंडे पानी की दिक्कत न आए, इसके लिए उन्होंने अपने निजी कोष से वाटर कूलर भेंट किया है। अब गर्मियों में बच्चों को पानी की किल्लत नहीं सताएगी। भविष्य में भी वे स्कूल को अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाते रहेंगे। बीईओ कृष्ण कुमार, प्रिंसीपल नीलम रानी व स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्यों ने डा. गुरचरण सिंह का इस सेवा कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रिंसीपल नीलम रानी ने समाजसेवी डा. गुरचरण सिंह को शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। भेंट कर इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, लैक्चरार गुरवंत सहित स्टाफ सदस्य व बच्चे उपस्थित थे।