Home » सिरसा » विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर टीकाकरण अभियान 26 अप्रैल को

विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर टीकाकरण अभियान 26 अप्रैल को

Facebook
Twitter
WhatsApp
17 Views

सिरसा। गांव कंगनपुर स्थित वेटरनरी पालीक्लिनिक में 26 अप्रैल को विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर निशुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। पशुपालन एवं डेयरिग विभाग के उपनिदेशक डा. सुखविन्द्र चौहान ने बताया कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर कंगनपुर स्थित वेटनरी पालीक्लिीनिक में पालतू और अवारा कुत्तों और बिल्लियोंका मुफ्त एंटी रेबिज टीकाकरण और कृमिरहित शिविर मनाया जाएगा। साथ ही रेबिज के प्रति जन जागरूगता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बत।या कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य रेबीज रोग पर नियंत्रण और इसका उन्मूलन करना है। दूसरी ओर पशु.चिकित्सक डा विशाल ने बताया कि कुत्तो के लिए उपलब्ध रेबीज वैक्सिन अत्यंत प्रभावी होती है। कुत्तो को रेबीज का टीका लगवाने से उनमें रेबीज वायरस के खिलाफ  प्रतिरक्षा विकसित होती है। टीकाकरण से कुत्तो में रेबीज होने का खतरा बहुत कम हो जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सही समय पर टीकाकरण करवाने से जानवरों और इंसानों को इस खतरनाक बिमारी से बचाया जा सकता है। यदि कोई कुत्ता रेबीज से संक्रमित है, तो यह वायरस उसके काटने पर अन्य जानवरों और इंसानों में फैल सकता है। पशु चिकित्सक डा. मदन लेगा ने बताया कि रेबीज एक खतरनाक जानलेवा बिमारी है और टीकाकरण ही इससे बचाव का विकल्प है। उन्होंने पशु प्रेमियों से अपील की है कि वे शिविर में अधिक से अधिक सख्या में आकर अपने जानवरों का टीकाकरण करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices