सिरसा। मानव संरक्षण कल्याण संगठन (रजि.) द्वारा पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए हुडा डिस्पेंसरी के सामने स्थित केशव पार्क में शोक सभा आयोजित की गई। संगठन केशहरी प्रधान ध्यान सिंह ने बताया कि सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रखकर सभी पवित्र आत्माओं की शांति के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की गई। ध्यान सिंह ने कहा कि देश में आतंकवाद बार-बार फन उठा रहा है। पहले पठानकोट, फिर उदयपुर, पुलवामा और अब पहलगाम में आतंकियों ने खूनी खेल खेला, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि बार-बार हो रही घटनाओं को देखते हुए सरकार को इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्त्ति न हो सके। जिला प्रधान काशीराम ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक प्रहार होना चाहिए और देश के दुश्मनों को कड़ा संदेश देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम पर सभी राजनीतिक दलों को बजाय राजनीति करने के एक मंच पर आकर सरकार का सहयोग करते हुए समर्थन देना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री से आह्वान किया कि पूरे देश की जनता आपके साथ है, इसलिए बिना किसी देरी के इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।