Home » सिरसा » शहीदों को नमन ,आतंकियों के खिलाफ़ उठी एकजुट भारत की आवाज़: नितिन टांडी

शहीदों को नमन ,आतंकियों के खिलाफ़ उठी एकजुट भारत की आवाज़: नितिन टांडी

Facebook
Twitter
WhatsApp
20 Views

सिरसा। पहलगाम , कश्मीर में हुए हिंसक हमलों को लेकर जेजेपी युवा नेता नितिन टांडी ने गहरा दुख और रोष व्यक्त किया है। इस नृशंस हमले में हमारे देश के नागरिकों की जान चली गई, जो वहां केवल घूमने और कश्मीर की सुंदरता का आनंद लेने गए थे। उन्होंने कहा कि यह केवल मानवता पर हमला नहीं है, बल्कि देश की एकता और शांति पर सीधा प्रहार है। टांडी ने कहा कि जो लोग वहां कश्मीर की वादियों में सुकून तलाशने गए थे, उन्हें गोलियों से भून देना कायरता की पराकाष्ठा है । इन निर्दोष भारतीयों की शहादत ने हमें झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आम नागरिक मारे गए है और यही बात इसे और दर्दनाक पीड़ादायक बनाती है। भारत के हर कोने से जो लोग कश्मीर को देखने गए थे, वे अब देश की असहनीय पीड़ा बन गए हैं। यह हमला दर्शाता है की आंतकवाद सिर्फ सीमा पर खतरा नहीं है, बल्कि हमारे घर के दरवाजे तक पहुंच चुका है, अब हर नागरिक इसका निशाना बन सकता है और इसलिए हमे इसके खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना होगा ।नितिन टांडी ने शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की आत्मा रो रही है। लेकिन साथ ही एक नई चेतना भी जाग रही है एकजुटता की, संकल्प की, और आतंक के खिलाफ लड़ाई की। हमारे नागरिकों पर यह हमला हमें परास्त नहीं, बल्कि और दृढ़ बनाएगा । हम नफरत की ताक़तों को दिखा देंगे कि भारत की आत्मा को कुचला नहीं जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices