सिरसा। भगवान परशुराम धर्मशाला में आगामी 29 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में परिवार मिलन एवं सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। 29 अप्रैल, मंगलवार को सुबह सवा 9 बजे परिवार मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। 30 अप्रैल की सुबह श्री गीता भवन मंदिर में सवा 7 बजे हवन एवं माल्यार्पण कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हंै। समस्त ब्राह्मण समाज को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। उत जानकारी श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान प्रो. दयानंद शर्मा ने शुक्रवार को भगवान परशुराम धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान डा. राधेश्याम शर्मा, विशिष्ठ अतिथि के तौर पर प्रधान श्री गुर्जर गौड़ महासभा हरियाणा के प्रधान इंद्र पाईवाल उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता योगनिष्ठ बंसीवट वाले पंडित सीताराम करेंगे। प्रो. शर्मा ने बताया कि हवन यज्ञ व माल्यार्पण कार्यक्रम में पूर्व सूचना आयुक्त, हरियाणा भूपेंद्र धर्माणी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में समाज के उत्थान के लिए बेहतरीन काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। प्रो. शर्मा ने बताया कि सभा द्वारा लगातार समाज के उत्थान के लिए प्रयास किए जा रहे हंै, लेकिन कुछ तथाकथित लोग समाज को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हंै, जोकि समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे कुछ समाज को तोडऩे वाले लोगों की बातों में न आकर समाज की भलाई के लिए एक मंच पर आकर एकता का परिचय दें और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। इस मौके पर रोशन लाल वशिष्ठ, रितेश जोशी, विजय जोशी, अर्जुन पंडित भी मौजूद थे। कार्यक्रम उपरांत भोज का भी प्रबंध किया गया है।