सिरसा, 25 अप्रैल।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडली द्वारा साइक्लोथॉन में ग्रामीणों को हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बुधवार को जिले के गांव रिसालियाखेड़ा और चक्कां में जनसंपर्क अभियान चलाया और ग्रामीणों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने बारे साइक्लोथॉन में पंजीकरण के बारे में बताया।
लीडर भजन पार्टी जुगती राम व सदस्य भजन पार्टी अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है। यह साइक्लोथॉन प्रदेश के हर जिले से होते हुए आगामी 26 अप्रैल को सिरसा जिला में प्रवेश करेगी तथा 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे गांव के युवाओं को इस साइकिल यात्रा में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें और नशे के खिलाफ मुहिम का हिस्सा बनने के लिए हरियाणा उदय पोर्टल पर पंजीकरण करें। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।