21 Views
कालांवाली: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध एम.एच.डी. ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस द्वारा संचालित एवरग्रीन रॉयल पब्लिक स्कूल, कालांवाली के विद्यार्थियों ने 22 अप्रैल 2025 को एक ऐतिहासिक अवसर पर संसद भवन का शैक्षणिक भ्रमण किया।
यह विशिष्ट यात्रा भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के विशेष आमंत्रण पर आयोजित की गई। इस ऐतिहासिक भ्रमण का नेतृत्व संस्थान की प्रबंध निदेशक डॉ. कुलदीप कौर आनंद ने किया, जो शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय चेतना और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए जानी जाती हैं।
विद्यार्थियों ने लोकसभा और राज्यसभा के कक्षों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और संसद में होने वाली कार्यवाहियों को समझने का अवसर प्राप्त किया। भ्रमण के दौरान उन्हें भारतीय संविधान, विधायी प्रक्रियाएं, और संसद भवन के ऐतिहासिक पहलुओं की जानकारी दी गई। बच्चों ने संसद भवन परिसर के ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण किया और भारत के गणराज्य निर्माण की प्रक्रिया को नजदीक से जाना।
डॉ. कुलदीप कौर ने कहा कि, “हमारा प्रयास सदैव यही रहता है कि विद्यार्थी केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि उन्हें जीवन से जोड़ने वाले वास्तविक अनुभव भी प्राप्त हों। संसद भवन का भ्रमण विद्यार्थियों में देशभक्ति, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जगजीत शर्मा ने इस अनुभव को विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय और ज्ञानवर्धक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की यात्राएं बच्चों को जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित करती हैं और उनके दृष्टिकोण को व्यापक बनाती हैं।
एम.एच.डी. ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नई ऊँचाइयाँ छू रहा है, और इसी तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन में ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है।
Post Views: 14