20 Views
सिरसा। राजकीय उच्च विद्यालय बरूवाली-1 में ईको क्लब की ओर से विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ईको क्लब प्रभारी गुरदीप राय पीटीआई ने बच्चों को पृथ्वी दिवस मनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें बच्चों ने अपनी कला का जबरदस्त प्रदर्शन किया। विजेता बच्चों को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्यारे लाल ने कार्यक्रम के लिए ईको क्लब के सदस्यों की प्रशंसा की आर भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। सभी विद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Post Views: 13