सिरसा। ऑल इंडिया सैनी समाज सेवा ट्रस्ट द्वारा पहलगाम में सैलानियों की हुई निर्मम हत्या के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद-आतंकवाद मुर्दाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कंैडल मार्च निकाला गया। कंैडल मार्च में भारी संख्या में समस्त समाज के लोग बाबा तारा की कुटिया से हाथों में मोमबत्ती लिए पैदल यात्रा करते हुए गुरु रविदास चौक तक कैंडल मार्च करते हुए पहुंचे। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश भाजपा के मंत्री सुरेंद्र आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि अब यह आतंकवाद अंतिम चरण में है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को अब जड़ से समाप्त कर दिया जाएगा। इस मौके पर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता रविंद्र सैनी ने हिंदुस्तान की सरकार से पाकिस्तान में बैठे आतंकवाद के आकाओं को ढूंढ कर उन्हें सबक सिखाने का काम करे, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्त्ति न हो सके। इस मौके पर सैनी समाज सेवा ट्रस्ट के सिरसा इकाई के प्रधान भागीरथ सैनी, युवा प्रधान प्रदीप सैनी, अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर, प्रदीप सैनी, महावीर सैनी, पार्षद डा. राकेश, सुशील सिसोदिया, भोला सिसोदिया, प्रदीप सिसोदिया, सरदार परमजीत, रवि सैनी, बुधराम सैनी, विषम सैनी, राजेंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च में भाग लिया और एक स्वर में सरकार से मांग की कि आतंकवाद रूपी इस बिमारी को जड़ से उखाड़ा जाए, ताकि देश की जनता अमन व शांति से रह सके।