सिरसा। अनाज मंडी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में पहलगाम में मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने हमले में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और पवित्र आत्माओं को प्रभु चरणों में स्थान देने के लिए परमपिता परमात्मा से अरदास की। इस मौके पर शिक्षाविद् चिमन भारतीय ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना निंदनीय है। यह पर्यटकों पर नहीं भारत पर-मानवता पर हमला था। समूचे विश्व पर हमला था। हम इस हमले की घोर निंदा करते हैं। स्कूल के प्रिंसीपल मदन मलिक ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं कोई धर्म हिंसा करना नहीं सिखाता। पूरा देश मारे गए लोगों के परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि यह पहली बार देश में हुआ है। इसलिए सरकार को इस हमले को गंभीरता से लेते हुए आंतकियों को मुंह तोड़ जवाब देना होगा, ताकि आतंकवाद रूपी नाग बार-बार फन न उठा सके। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि आतंकवाद बार-बार देश में हमला कर निर्दोष लोगों की जानें ले रहा है। सरकार को चाहिए कि कड़े कदम उठाते हुए आतंकवाद रूपी बिमारी को जड़ से ही खत्म कर देना चाहिए। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने इस कुकृत्य की घोर निन्दा की।