सिरसा। बिजली पैंशनर्स एसोसिएशन द्वारा पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शोक स्वरूप एक सभा जिला प्रधान वीके गर्ग के संस्थान पर आयोजित की गई। सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर व पुष्पांजलि देते हुए मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और पवित्र आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर वीके गर्ग ने कहा कि यह हमला केवल सैलानियों पर नहीं है, बल्कि हिंदुत्व पर है। ऐसा नहीं है कि देश में यह पहली बार हुआ है। सरकार को बार-बार हो रहे आतंकी हमलों को देखते हुए ठोस कदम उठाते हुए इस हमले का मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। इस मौके पर एक्सईएन ओपी शर्मा, एक्सईएन जीके वधवा, एसडीओ एसके नैन, एक्सईएन डीआर वर्मा, आईडी मेहता एक्सईएन, पालीराम सुपरीडेंट, नत्थुराम सुपरीडेंट, कुमार फुली, कृष्ण शर्मा, रामकिशन, महेंद्र पाल, प्रसन सिंह, मालाराम, देव कुमार, मनीराम, दयानंद, रणसिंह यादव, जीडी मेहता, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।