द आढ़तियान एसोसिएशन, सिरसा ने दी पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि
सिरसा। द आढ़तियान एसोसिएशन, सिरसा की ओर से मंडी में दो घंटे कामकाज बंद कर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि दी गई। एसोसिएशन के प्रधान प्रेम बजाज ने कहा कि हिंदुओं पर जो नरसंहार आतंकियों द्वारा किया गया है, वो किसी सूरत में बर्दाश्त योग्य नहीं है। इस घटनाक्रम की जितना भत्र्सना की जाए, कम है। प्रेम बजाज ने कहा कि मंडी के तमाम आढ़तियों व कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में एक मंच पर आकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सरकार से यही मांग है कि इस मामले में ठोस कदम उठाते हुए आतंकियों को मुंंह तोड़ जवाब देना चाहिए, ताकि दोबारा से इस प्रकार की घटना को कोई अंजाम देना तो दूर सोचने से पहले भी कई बार सोचे। हम सरकार के साथ हंै। सचिव राजेंद्र नढ़ा ने बताया कि यह घटना बहुत दुखद है। सरकार को चाहिए कि इस मामले में जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को करारा जवाब दिया जाए। महावीर शर्मा ने कहा कि निहत्थे व निर्दोष लोगों पर जिस प्रकार आतंकियों ने हमला किया, वह निंदनीय है। शर्मा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि आतंकियों व उनके आकाओं को ऐसा सबक सिखाया जाए, ताकि दोबारा वे इस देश की तरफ आंख उठाकर न देखें। पूर्व उपप्रधान कीर्ति गर्ग ने कहा कि पूरे देश की जनता इस घटनाक्रम को लेकर टकटकी लगाए प्रधानमंत्री की ओर देख रही है। हर भारतीय सरकार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों व संगठनों को सरकार के साथ इस मामले में सहयोग करना चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्त्ति न हो सके। इस अवसर पर उप प्रधान राजू सुधा, कोषाध्यक्ष कृष्ण गोयल, विनोद खत्री, हनी अरोड़ा, दीपक मित्तल, कृष्ण मेहता, रोशन वशिष्ठ, प्रमोद गांधी, सुधीर ललित, धर्मपाल जिंदल, गौरव ग्रोवर, सतपाल भूडी, अनिल खोथ, राजीव बंसल, चमन मोंगा, सुनील आहूजा, मनमोहन आहूजा, अजय कालड़ा, मोहर सिंह, रजनीश बुडानिया, रमेश कड़वासरा उपस्थित थे।