सिरसा। दिल्ली पब्लिक स्कूल सिरसा में उच्च प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के मध्य अंतर सदनीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों ने अपने अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन करते हुए खेल भावना का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग के अंतिम मुकाबले में एंटीलिया सदन ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ओरायन सदन ने कड़ा संघर्ष करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में ऑरीगा सदन ने अपनी चुस्ती और सूझबूझ से विरोधी टीमों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं फिनिक्स सदन ने प्रभावी प्रदर्शन से द्वितीय स्थान पर अपनी पकड़ बनाई। खेल प्रतियोगिता के उपरांत आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय की प्राचार्या रमा दहिया ने विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल जीवन में सहयोग, अनुशासन एवं नेतृत्व जैसे जीवन मूल्यों का विकास करते हैं। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार की उत्कृष्टता हेतु प्रेरित किया।