सिरसा। श्री रामा कल्ब चेरीटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों की एक बैठक जनता भवन रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रधान अश्वनी बठला व महासचिव गुलशन वधवा ने की। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की और दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए परम पिता परमात्मा से प्रार्थना की गई। अपने संबोधन में श्री रामा कल्ब चेरीटेबल ट्रस्ट के प्रधान अश्वनी बठला व महासचिव गुलशन वधवा ने कहा कि पहलगाम में सैलानियों के नरसंहार की जितनी निंदा की जाए कम है। संकट की इस घड़ी में पूरा देश दिवंगत लोगों के परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि सभी धर्म आपसी प्रेम और भाईचारे की संदेश देते हैं। भारत में सभी धर्मों को मानने वाले लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं। कुछ देश विरोधी ताकतें हमारे भाईचारे को बिगाड़ने का कुप्रयास कर रही है, जिसे कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने धर्म के नाम पर निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या की है, ऐसे लोग किसी भी धर्म के मानने वाले नहीं हो सकते। वे धर्म का मुखौटा पहनकर आतंकवाद और दहशतगर्दी फैलाना चाहते हैं।