सिरसा। जननायक जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रधान महासचिव राधेश्याम शर्मा ने कहा कि नगरपरिषद सिरसा के चेयरमैन वीरशांति स्वरूप की ओर से पार्कों की देखरेख करने वाली एजेंसियों का टेंडर रद्द करने से पार्कों की दुर्दशा में तबदील हो गई है। रविवार को जारी बयान में राधेश्याम शर्मा ने कहा कि हुडा सेक्टर में स्थित आदर्श पार्क का टेंडर रद्द किए जाने के बाद से रखरखाव पूरी तरह से बंद हो गया है जिसके चलते न केवल वहां की प्रकृति पूरी तरह से नष्ट होने के कगार पर है बल्कि वहां स्थापित शौचालयों की स्थिति भी बद्दतर स्थिति में पहुंच गई है। राधेश्याम शर्मा ने कहा कि नगरपरिषद चेयरमैन को इन टेंडर्स को रद्द करने से पूर्व किसी न किसी वैकल्पिक व्यवस्था का ऐलान भी किया जाना चाहिए था, मगर ऐसा न होने पर अब भीषण गर्मी में अधिकांश पार्कों में फूल पौधे पूरी तरह से झुलस गए हैं और उनकी कोई देखभाल नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि इन पौधों को पानी दिया जाना भी बंद हो गया है जिसके चलते पार्कों में चहुंओर अव्यवस्था फैल गई है। राधेश्याम शर्मा ने नगरपरिषद प्रशासन से अविलंब इस दिशा में कदम उठाने की अपील की है