सिरसा। जिला कुम्हार सभा सिरसा की नई प्रबंधक कमेटी/कार्यकारिणी का गठन करने हेतु चुनाव 08 जून 2025, रविवार को करवाए जाएंगे। प्रधान, रामानन्द निराणिया, जिला कुम्हार सभा सिरसा ने बताया कि समस्त चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए बतौर रिटर्निंग अधिकारी खेताराम कुलचानिया एडवोकेट को नियुक्त किया गया है। रिटर्निंग अधिकारी की देखरेख में प्रधान, उपप्रधान, सचिव, कोषाध्यक्ष, कमेटी सदस्य व चार कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव करवाए जाएंगे, जिसमें नामांकन भरने की तिथि 12 मई 2025 से 14 मई 2025 तक रहेगी। नामांकन जांच 15 मई 2025 को होगी। नामांकन वापसी प्रक्रिया 16 मई 2025 से 18 मई 2025 तक रहेगी। चुनाव चिन्ह का आबंटन 20 मई 2025 को होगा। मतदान 08 जून 2025 रविवार को होगा तथा मतदान का समय प्रात: 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। चुनाव समाप्ति के तुरंत बाद रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नतीजे घोषित किए जाएंगे।