Home » सिरसा » हिसार से चली साइक्लोथॉन यात्रा का 23 दिन बाद ओढां में हुआ समापन, साढे पांच लाख साइकलिस्ट यात्रा से जुड़े

हिसार से चली साइक्लोथॉन यात्रा का 23 दिन बाद ओढां में हुआ समापन, साढे पांच लाख साइकलिस्ट यात्रा से जुड़े

Facebook
Twitter
WhatsApp
3 Views

सिरसा, 27 अप्रैल।
हरियाणा सरकार द्वारा पांच अप्रैल से चलाई जा रही साइक्लोथॉन यात्रा रविवार को ओढां के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुई। समापन अवसर पर डबवाली भाजपा जिलाध्यक्ष रेणू शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।
भाजपा जिलाध्यक्ष रेणू शर्मा ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा से हम सभी जिलों में नशे पर लगाम लगाने के मामले में जागृति करने में सफल रहें हैं। युवा, सामाजिक व नागरिक संस्थाओं के सहयोग से नशे पर लगाम लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पांच अप्रैल से 27 अप्रैल तक निकाली गई, 23 दिवसीय साइकिल रैली ने दो हजार से अधिक किलोमीटर की दूरी तय की है और इसमें पांच लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण भी करवाया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने नशे को खत्म करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और उन्होंने ही इस यात्रा की शुरुआत गत पांच अप्रैल को हिसार से की थी। सरकार इस कदर गंभीर है कि प्रदेशभर में 52 से अधिक नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहे हैं।
यात्रा के समापन अवसर पर यात्रा का नेतृत्व कर रहे डा. अशोक कुमार ने नशे के विरुद्ध सरपंचों को लोटे में नमक डलवा कर शपथ दिलवाई कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नशे को पूरी तरह रोकेंगे। उन्होंने कहा कि नशा सामाजिक बुराई है और इसे समाज के प्रयास से ही रोका जा सकता है। सरकार नशे के खिलाफ लगातार जागरुकता अभियान चला रही है, यह अभियान तभी सफल होगा जब इसमें प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी होगी। हम सबका दायित्व है कि नशे के खिलाफ इस अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लें और घर-घर तक जागृति पहुंचाएं।
इस अवसर पर एसडीएम कालांवाली सुरेश रावीश, डीएसपी संदीप ङ्क्षसह, डीएसपी रमेश, डीएसपी अशोक कुमार, तहसीलदार अजीत सिंह, बीडीपीओ अमन मित्तल, बलदेव सिंह मांगेआना, वरिष्ठï भाजपा नेता सतीश जग्गा, राजेंद्र सिंह देसूजोधा, पवन गर्ग, नवदीप सिंह सरां, हरजिंद्र सिंह, प्रेम, सरपंच संदीप सिंह सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices