सिरसा। रोटरी क्लब सिरसा के पदाधिकारियों की एक बैठक होटल अरोमा इन, डबवाली रोड सिरसा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन डा. संदीप चौहान ने की। इस बैठक में डीजीई रोटेरियन भूपेश मेहता, डीजीएन रोटेरियन शिव शंकर वशिष्ठ, पीडीजी रोटेरियन डा. सुभाष नरूला, रोटेरियन राजीव गर्ग और रोटरी क्लब सिरसा के प्रधान 2025-26 रोटेरियन प्रमोद कम्बोज एवं प्रधान 2024-25 रोटेरियन राजेश चाडीवाल, सचिव रोटेरियन गुलशन वधवा व सभी मेम्बर परिवार सहित उपस्थित रहे। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की और दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए परम पिता परमात्मा से प्रार्थना की। इस बैठक में 2024-25 किए गए सामाजिक कार्यों का विवरण किया गया और मीटिंग में आए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया गया। रोटरी क्लब सिरसा के उपस्थित सभी सदस्यों ने पहलगाम में सैलानियों के नरसंहार की निंदा की और कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश दिवंगत लोगों के परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि सभी धर्म आपसी प्रेम और भाईचारे की संदेश देते हैं। भारत में सभी धर्मों को मानने वाले लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं। कुछ देश विरोधी ताकतें हमारे भाईचारे को बिगाडक़र दहशतगर्दी फैलाना चाहते हैं।