सिरसा। द सिरसा स्कूल में जिला स्तरीय वुशु चैंपियनशिप-2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि जेसीडी के महानिदेशक डा. जयप्रकाश ने शिरकत की, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में जूनियर विंग की हैड कंवलजीत कौर विर्क ने उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं स्पैशल गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में द आर्यन स्कूल के हैड ऑफ स्पोट्र्स अनिल चौधरी पहुंचे। स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में दर्जनों स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल मनुष्य जीवन का अह्म हिस्सा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा जहां मनुष्य को गुणवान बनाती है, वहीं खेल शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करते हंै। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए, ताकि वे अपने आप को तरोताजा रख सकें। खेलों में हार-जीत मायने नहीं रखती, मायने रखता है तो खिलाड़ी का खेल के प्रति जज्बा। इस प्रतियोगिता में गीता सीनियर सैकेंडरी स्कूल बेगू की टीम प्रथम, द सिरसा स्कूल द्वितीय व विज्डम स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। विजेता टीमों को मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।