Home » सिरसा » पहलगाम हमला:

पहलगाम हमला:

Facebook
Twitter
WhatsApp
20 Views

सीड, पेस्टीसाइड व फर्टिलाइजर डीलर्स एसोसिएशन ने निकाला रोष मार्च
सिरसा। सीड, पेस्टीसाइड व फर्टिलाइजर डीलर्स एसोसिएशन सिरसा शहरी ने सोमवार को श्री श्याम बगीची में एक शोक सभा का आयोजन किया, जिसमें पहलगाम में कायराना आंतकवादी हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों ने सभास्थल से शहीद जगदेव सिंह चौक तक मार्च निकाला और सरकार से आग्रह किया कि पाकिस्तान परस्त आंतकवाद को जड़ से कुचला जाए और कठोरतम निर्णय लिए जाएं। एसोसिएशन के शहरी प्रधान राधे गांधी ने कहा कि देश में बार-बार फन उठा रहे आतंकवाद को जड़ से मिटाने का समय आ गया है। देश में इस प्रकार के कई हमले हो चुके हंै, लेकिन सरकार की ओर से ठोस कार्रवाई न किए जाने से आतंकवादी बार-बार घटनाओं को अंजाम दे रहे हंै, जिसमें निर्दोष लोगों की जानें जा रही है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब दिया जाए, ताकि दोबारा कोई आतंकवादी देश की ओर आंख उठाकर न देखे। इस मार्च में एसोसिएशन के प्रांतीय संयोजक नत्थू राम, वरिष्ठ उपप्रधान भूषण गर्ग, गुलशन भाटिया, दिनेश मेहता, लवली कालड़ा, अश्वनी गर्ग, रितिक मेहता, प्रह्लाद मीणा, भूपेंद्र सुखीजा, जगत ग्रोवर सहित सैकड़ों साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices