बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक ने लगाया किताबों का लंगर
सिरसा। सिरसा के छात्रों के हित में अग्रणी संस्था बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा चौथा पुस्तक वितरण समारोह श्री गौशाला के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अनिल भाटिया, मुख्य अतिथि एल आर नागपाल सेवानिवृत्ति पुलिस अधीक्षक विशेष आमंत्रित अर्पित भाटिया व समाजसेवी राजकुमार साहवा वाले रहे। एल कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरदीप सैनी द्वारा की गई। कार्यक्रम का आरंभ माता सरस्वती को पुष्पांजलि देकर आरंभ किया गया। इस कार्यक्रम में 47 विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया गया कि वह इन किताबों से अच्छी पढ़ाई करके अपने मां-बाप का नाम रोशन करें। सभा के अध्यक्ष गुरदीप सैनी ने विद्यार्थियों को बुक बैंक के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य केवल एक है कि किताबों की कमी के चलते कोई विद्यार्थी पढ़ाई ना छोड़े। विद्यार्थियों के कल्याण के लिए बुक बैंक द्वारा कोचिंग कक्षाएं, करियर काउंसलिंग व नि:शुल्क चश्मा भी उपलब्ध करवाए जाते हैं। संस्था के महासचिव प्रेम कंदोई द्वारा बताया गया कि सामान्य एक फॉर्म भरकर बच्चे हमारे से किताबें ले सकते हैं और परीक्षा होने के तुरंत बाद उन्हें बुक बैंक में वापस जमा करवा देना होता है। इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अर्पित भाटिया ने विद्यार्थियों को पढ़ाई कर आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि यदि भविष्य में कोई विद्यार्थी सीए करना चाहे तो वह पूर्ण सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में मंच संचालन सरदार रणजीत टक्कर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी महानुभावों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बुक बैंक की कार्यकारिणी के सदस्य नवीन सिंगला व अनिल सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।