Home » हिसार » पाकिस्तान के इशारे पर 26 निहत्थे लोगों की हत्या करना कायरता पुक हरकत है- बजरंग गर्ग

पाकिस्तान के इशारे पर 26 निहत्थे लोगों की हत्या करना कायरता पुक हरकत है- बजरंग गर्ग

Facebook
Twitter
WhatsApp
4 Views

भारतीय सेना ने जिस प्रकार 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे उस प्रकार केन्द्र सरकार को जवाब देना चाहिए- बजरंग गर्ग
हिसार- पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में 26 निहत्थे लोगों की हत्या करने के विरोध में ऑटो मार्केट पूर्ण रूप से बन्द रही और व्यापारी व मिस्त्री भाईयों ने पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए श्रदांजलि सभा हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में 26 निहत्थे लोगों की हत्या करने पर श्रदांजलि सभा कि। श्रदांजलि अर्पित करते हुए उसे कायरता पुक कदम बताया। जिसके विरोध में पुरे देश में भारी रोष है। लातों के भूत बातों से नही मानते। पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादियों ने जो घिनौनी हरकत की है। भारत इस का मुँह तोड़ जवाब देगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अन्दर घूसकर पाकिस्तान को घूटने पर ला दिया था और पाकिस्तान के दो टुकड़े करके अलग बांग्लादेश बनाने का काम किया था। उसी प्रकार पाकिस्तान का ईलाज करने की जरूरत है। बजरंग गर्ग ने कहा कि पुरा देश केंद्र सरकार के साथ  खड़ा है और आतंकवादियों के खिलाफ देश का हर नागरिक एकजुट है। भारत वो देश है जहां पर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एक छत के नीचे रहते है। केंद्र सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और आतंकवादी ठिकानों को खत्म करना चाहिए। ऑटो मार्केट के प्रधान रमेश वत्स व कुल प्रकाश गोयल बंटी ने आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रदांजलि अर्पित की और इस दुख की घड़ी में पुरा देश पीड़ित परिवार के साथ है। इस अवसर पर ऑटो मार्केट विश्वकर्मा सभा के प्रधान रमेश वत्स, ऑटो मार्केट स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन के प्रधान कुलप्रकाश गोयल बंटी, सचिव बलदेव ग्रोवर, कोषाध्यक्ष हंसराज नारंग, संरक्षक विजेन्द्र वत्स, व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, प्रदेश युवा सचिव भरत सोनी, रोहन अरोड़ा, पुरानी अनाज मण्डी सुरेश सिंगला, सुरेश राजगढ़िया, विजय कटारिया, संजय महेशवरी,भगता मिस्त्री आदि आटो मार्केट के प्रतिनिधियों ने श्रदांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices