Home » सिरसा » आतंकी घटनाओं से भारतीय विरांगनाएं नहीं होंगी भयभीत: नूतन मेहता

आतंकी घटनाओं से भारतीय विरांगनाएं नहीं होंगी भयभीत: नूतन मेहता

Facebook
Twitter
WhatsApp
3 Views

इन्नरव्हील क्लब सिरसा शाइन ने दी मौन रहकर मृतकों को श्रद्धांजलि
सिरसा। इन्नरव्हील क्लब सिरसा शाइन के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को एक निजी प्रतिष्ठान पर हुई जिसकी अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष नूतन मेहता ने की। बैठक में सर्वप्रथम सभी उपस्थित क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों ने पहलगाम में हुए नरसंहार में मारे गए पर्यटकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान क्लब ध्यक्ष नूतन मेहता ने आतंकियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि महिलाओं के पतियों को उनके समक्ष, बच्चों के सामने ही उनके पिता को, माताओं के बेटों को गोली मारकर विभत्स घटना को अंजाम दिया, जिसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। नूतन मेहता ने कहा कि महिलाओं को ऐसे अत्याचारों के खिलाफ उठ खड़ा होना होगा और ऐसी कायराना घटनाओं का प्रतिकार करना होगा। उन्होंने कहा कि देश की बेटियों ने सदैव अत्याचारों का मुंहतोड़ जवाब दिया है और आतंकी घटनाओं से उनके राष्ट्रप्रेम को विलग नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि बेशक महिलाओं के लिए सामाजिक जीवन में ऐसी घटनाएं बेहद चिंतनीय होती हैं मगर ऐसे आतंकियों को सबक सिखाने के लिए देश की सभी वीरांगनाएं भारत सरकार के साथ हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसी घटनाओं के षड्यंत्रकारियों को उचित दंड देने का आग्रह किया और नागरिक के तौर पर देश के साथ हर पल खड़े होने का संकल्प दोहराया। बैठक में क्लब की सचिव निशा धींगड़ा, कोषाध्यक्ष इंदु पाहवा, उर्मिल मेहता, सुभाष कालड़ा, अनु खन्ना, संतोष गोयल, रेखा मेहता, शशि सचदेवा, पायल मेहता, संतोष गुप्ता, बाला जैन, रेखा गोयल, आशा गुंबर, आशा मक्कड़ व अमन मोंगा आदि क्लब पदाधिकारी मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices