बोले, 2 करोड़ से बनेंगी वार्ड की विभिन्न गलियां
पानी निकासी को होगा समुचित प्रबंध
सिरसा, 28 अप्रैल। वार्ड नंबर 19 के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने कहा कि वार्ड में लंबित पड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाएगा। वे सोमवार को वार्ड की गली बावड़ी वाली में निर्माण एजेंसी से गली का लेवल करवाकर उसका निर्माण शुरू करवाने के दौरान गलीवासियों से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान सोनी ने बताया कि वार्डवासियों को बताया कि नोहरिया बाजार की गली बावड़ी वाली को इंटरलॉकिंग बनाए जाने पर करीब 21 लाख 48 हजार की लागत आएगी। साथ ही गली का निर्माण एस्टीमेट के हिसाब से भी बने, इसका ध्यान रखा जाएगा। सोनी ने बताया कि इस गली के अलावा गली कांडा वाली और साथ लगती गलियों के निर्माण पर करीब 17 लाख रुपए, गली मस्जिद वाली के निर्माण पर 22 लाख, गली गुरुद्वारा वाली और समीपस्थ गलियों के निर्माण पर 18 लाख रुपए, गली पूर्व नगर पार्षद कमला एमसी वाली व जैन मार्केट के निर्माण पर 17 लाख रुपए, गली शारदा स्कूल वाली के निर्माण पर 18 लाख रुपए, गली राजकुमार गंडा वाली और साथ लगती गलियों के निर्माण पर 16 लाख रुपए, मारुति मंदिर से लेकर रानियां गेट तक गली खाईवाली के निर्माण पर 23 लाख रुपए खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि नगरपरिषद चुनावों से पूर्व गली ग्रोवर स्कूल वाली, गली नरेंद्र गद्दे वाली, गली सतनाली धर्मशाला वाली, गली मिनर्वा स्कूल, गली वर्मा बिस्तर भंडार वाली का पहले ही निर्माण करवाया जा चुका है। अमित सोनी ने बताया कि गली बावड़ी वाली के निर्माण के बाद वार्ड की बाकी बची गलियों का निर्माण भी जल्द शुरू करवाया जाएगा। सोनी ने बताया कि 2 करोड़ की लागत से बनने वाली गली निर्माण को लेकर सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और निर्माण जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वार्ड की लंबित गलियों के निर्माण को लेकर वार्डवासियों ने कई बार उनसे मांग की है। नगर परिषद चुनाव के चलते आदर्श आचार
संहिता लगने के बाद इन गलियों का निर्माण बीच में ही छोड़ दिया गया था। अब चुनाव आचार संहिता हटने के बाद से ही गलियों का निर्माण कार्य पूरी तेजी के साथ किया जाएगा। सोनी ने बताया कि गली में पानी निकासी के लिए झरनों की भी व्यवस्था की जाएगी। बारिश के दिनों में यहां पानी निकासी की किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।