सिरसा। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप रातुसरिया ने एक प्रेस बयान में हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों को ऐतिहासिक बताया है। जारी बयान में रातुसरिया ने कहा कि मीटिंग में 24 में से 22 एजेंडों को मंजूरी दी गई। इनमें पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना के तहत पात्र कलाकारों को दस हजार रुपये मासिक मानदेय देने का फैसला किया गया है। वहीं, युद्ध में बलिदान होने वाले अग्निवीर के परिवारों को अब सेना व अद्र्धसैनिक बलों की तर्ज पर एक करोड़ की राशि दी जाएगी। बैठक में तीन साल की अवधि के लिए हरियाणा एआई विकास परियोजना (एचएआईडीपी) को भी मंजूरी दी गई। इस पर 474.39 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके तहत गुरुग्राम में ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर (जीएआईसी) और पंचकूला में हरियाणा एडवांस्ड कंप्यूटिंग फैसिलिटी (एचएसीएफ) सेंटर खुलेगा। रातुसरिया ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में उन लोक कलाकारों को मानदेय देने का फैसला भी किया गया है, जिन्होंने अपने सक्रिय जीवन के दौरान कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है या जो अभी भी इस क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं, मगर वृद्धावस्था के कारण अब सक्रिय रूप से अपनी कला का अभ्यास नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोग जिन्होंने गायन, अभिनय, नृत्य, नाटक, चित्रकला या दृश्य कला के अन्य रूपों जैसे क्षेत्रों में कलाकार के रूप में कम से कम 20 वर्षों तक काम किया है, वह इस योजना के पात्र होंगे। इसके अलावा बैठक में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लेकर विपक्षियों के मुंह पर ताला लगाने का काम किया है।