कहा, सारा देश सेना के पराक्रम के समर्थन में एकजुट
सिरसा। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट नवीन केडिया ने भारत पाक सीमा पर चल रहे तनाव को देखते हुए स्थानीय नागरिकों से सतर्कता बरतने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। शुक्रवार को जारी बयान में केडिया ने भारतीय सेना के अदम्य शौर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय सेना विश्व की तीसरी बड़ी महाशक्ति है और पाकिस्तान के साथ हर युद्ध में उसने अपने आप को सिद्ध किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस समय पूरा देश एकजुटता के साथ भारतीय सेना का समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा कि पड़ौसी राज्य पंजाब और राजस्थान में कुछ जगहों पर बम और मिसाइलों के खोल मिलने से लोगों में भय देखा जा रहा है लेकिन इससे लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी राज्यों में मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को आपदा के समय जागरूक रहने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि पाकिस्तान जल्द ही आत्मसमर्पण करेगा और क्षेत्र में फिर शांति होगी।