Home » देश » जिले के युवाओं में टेलेंट की कमी नहीं

जिले के युवाओं में टेलेंट की कमी नहीं

Facebook
Twitter
WhatsApp
24 Views

युवाओं के टेलेंट को निखारेगा भारतीय टैलेंट हंट फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट

डांस व मॉडलिंग कंपीटिशन में प्रतिभागी दिखाएंगे जमकर प्रतिभा: आशीष बजाज/रमेश साहुवाला
सिरसा। जिले के युवाओं में टेलेंट की कमी नहीं है, लेकिन बेहतरीन मंच न मिलने के कारण वे अपने टेलेंट को बाहर नहीं निकाल पा रहे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय टैलेंट हंट फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 28 मई 2025 को सिरसा के हिसार रोड स्थित पंजाब पैलेस में डांस और मॉडलिंग कंपीटिशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले भर का टेलेंट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा। उक्त जानकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष बजाज और उपाध्यक्ष रमेश साहुवाला ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमिर सत्य फाऊंडेशन की चेयरमैन अमन लवली मोंगा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगी, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब सिरसा ड्रीम के चार्टर प्रधान लायन जगसीर मालवा करेंगे। वहीं फिल्मी एवं टीवी कलाकार आकाश कालरा विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और राजस्थान से 65 कलाकार भाग लेंगे और अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम में प्रथम विजेता को 11000 नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट मिलेगा, द्वितीय विजेता को 5100 नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट तथा तृतीय विजेता को 2100 रुपए नकद पुरस्कार, ट्रॉफी सर्टिफिकेट व मेडल दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य सभी प्रतिभागियों को भी मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। इस आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष बजाज, उपाध्यक्ष रमेश साहुवाला, आईटीएचएफ केे चेयरमैन कश्मीर कम्बोज, संयुक्त सचिव गुरबंत सिंह, सदस्य मिस कुलदीप कौर, गीता थिंद और कंवलजीत कौर का विशेष योगदान रहेगा।
ये निभाएंगे निर्णायक की भूमिका:
इस कार्यक्रम में हरिद्वार, दिल्ली और चंडीगढ़ से निर्णायक मंडल में परम गिल, सोनिया सिंह, दिव्या हांडा, जसमीन, गुरप्रीत कौर व पूनम उपस्थित रहेंगे।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को मिलेगा शॉर्ट फिल्म में मौका:
आशीष बजाज ने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को गोवा और पोखरा (नेपाल) में शॉर्ट फिल्म में काम करने का भी अवसर मिलेगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने और बॉलीवुड व हॉलीवुड में अपने टैलेंट को दिखाने का मौका भी प्रदान किया जाएगा, ताकि वे अपने राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices