Home » देश » संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण दौर में सतर्कता और एकजुटता जरूरी

संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण दौर में सतर्कता और एकजुटता जरूरी

Facebook
Twitter
WhatsApp
21 Views

कहा- हर स्तर पर भारतीय सेना का मनोबल ऊंचा बनाए रखने में योगदान देना चाहिए

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि देश इस समय एक संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है। सीमा पर तैनात हमारी भारतीय सेना अपनी वीरता और समर्पण से राष्ट्र की रक्षा में जुटी हुई है। ऐसे समय में देश के हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह सेना के प्रति सम्मान, देश के प्रति एकजुटता के प्रति प्रतिबद्धता को बनाए रखे। ऐसे में सतर्कता और एकजुटता जरूरी है।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि इस संकट की घड़ी में हम सबको सतर्क रहना चाहिए, अफवाहों से बचना चाहिए और हर स्तर पर भारतीय सेना का मनोबल ऊंचा बनाए रखने में योगदान देना चाहिए। कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए हर उस कदम का कांग्रेस समर्थन करती है जो पाकिस्तान जैसे आतंकवादियों की जननी देश को झुकता और मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उठाया जाए। कांग्रेस का यह स्पष्ट मत है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है। भारतीय सेना के पराक्रम, साहस और बलिदान पर गर्व करना हम हर भारतीय का धर्म है। कुमारी सैलजा ने कहा कि देश की एकता, सामाजिक सौहार्द और लोकतंत्र को कमजोर करने वाली ताकतों से सतर्क रहना आवश्यक है।

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि इस समय अफवाहों से बचे रहने की जरूरत है, अफवाहें नकारात्मक विचारों को जन्म देती है। ऐसे में हम सबको मिलकर नफरत और विभाजन की राजनीति को नकारना होगा और राष्ट्रहित में एकजुट रहना होगा। देश के सभी नागरिकों को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए। आम नागरिकों को अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति को प्रशासन की ओर जारी हिदायतों का पालन करना चाहिए। ऐसे समय में दुश्मन देश के एजेंट भी सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए उन पर नजर रखना बहुत जरूरी है। सभी नागरिकों को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए और सामाजिक रूप से एकजुट रहना चाहिए। संकट की इस घड़ी में आत्मविश्वास रखना बहुत जरूरी है। हर व्यक्ति को देश की सेना और सरकार पर विश्वास रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices