24 Views
स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरीवाला में आज मातृ दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया।
इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और माताओं के प्रति अपने प्रेम व सम्मान को अभिव्यक्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद छात्रों ने गीत, नृत्य, कविता पाठ एवं नाटक के माध्यम से माँ के महत्व को दर्शाया। कुछ छात्रों ने अपनी माताओं के लिए विशेष धन्यवाद भाषण भी दिया, जिसे सुनकर सभी भावुक हो उठे। कक्षा नर्सरी से पहली तक के छात्रों ने ड्राइंग प्रतियोगिता, कक्षा दूसरी से तीसरी के छात्रों ने सुलेख प्रतियोगिता, चौथी से पांचवीं के छात्रों ने फल और स्लाद सजाने की प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।बच्चों ने मातृभूमि भारत माता को समर्पित करते हुए देश भक्ति से भरा कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्रों ने मिलकर नक्शा बनाकर यह संदेश दिया कि हमारे लिए भारत माता ही सबसे बड़ी मां है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या समेस्ता सुथार जी ने माताओं को सम्मानित करते हुए कहा, “माँ हमारे जीवन की पहली गुरु होती हैं। उनका योगदान शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता।” इस आयोजन ने छात्रों और माताओं के बीच के संबंध को और भी प्रगाढ़ किया।
इस मौके पर विद्यालय के सचिव मनोज कुमार ,मोहनलाल बठला, विद्यालय की प्रधानाचार्या समेस्ता सुथार उपस्थित रहे।
Post Views: 16