नशे की खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाते हुए डबवाली पुलिस हर दिन नए आयाम स्थापित कर रही है । वो चाहे नशा तस्करों को जेल पहुंचाना हो या नशा पीड़ितों का उपचार कराना हो । डबवाली पुलिस नशे को डबवाली से खत्म करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है । जिसके लिए डबवाली पुलिस की क्राइम यूनिट की अलग-अलग टीमें नशा तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है । इसी तरह नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में डबवाली पुलिस ने एक और कामयाबी हासिल की है । एएनसी स्टाफ ने मंडी डबवाली से एक युवक को करीब 08 ग्राम 800 मिलीग्राम कोकीन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी एएनसी स्टाफ नि. गजराज ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान आरजु पुत्र राजेश कुमार मनचंदा पुत्र चमन लाल निवासी नजदीक पंजाबी धर्मशाला कॉलोनी रोड मंडी डबवाली के रूप में हुई है । उन्होने आगे बताया कि एएसआई राजेन्दर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की धरपकड़ के लिए रेलवे फाटक मंडी डबवाली के पास मौजूद थे कि ASI को विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरजु पुत्र राजेश कुमार मनचंदा अपनी मोटरसाइकिल न. HR 25H-4861 मार्का पल्सर बजाज पर सवार होकर अभी मौका पर बेदी फैशन हाउस वाली गली मे खड़ा है। जिस के पास कोकीन है । अगर फोरी रेड की जाए तो काबू आ सकता है । जो सूचना को सही मानकर व साथी कर्मचारियों को अवगत करवाकर तुरन्त बेदी फैशन वाली गली मंडी डबवाली मे पहुंचकर गली मे खडे लडके को मोटरसाइकिल सहित काबू करके तलाशी ली तो आरोपी की जेब से पारदर्शी पन्नी कोकीन सहित बरामद होने पर थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । आरोपी आरजू को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी व इस कोकीन तस्करी सरगना से जुड़े लोगों को काबू किया जाएगा ।