Home » देश » नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

Facebook
Twitter
WhatsApp
23 Views

ANC डबवाली स्टॉफ ने 948 नशीली गोलियां व कैप्सूल व एक एमटीपी किट के साथ दो को किया काबू

डबवाली पुलिस द्वारा पंजाब की सीमा से सटे जिला डबवाली को नशा मुक्त करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं ।  जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा विभिन्न प्रकार का नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है । जिला पुलिस द्वारा जहां मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है वहीं मैडीकल नशा बेचने वालों के खिलाफ भी शिकंजा कसा जा रहा है । इसी के तहत डबवाली के ANC स्टाफ ने औषधि नियंत्रक अधिकारी को साथ लेकर डबवाली से 948 नशीली गोलियां व कैप्सूल  के साथ आरोपी कमल उर्फ सुखबिन्द्र सिह पुत्र गुरदीत सिंह वासी गाव लोहगढ हाल सुन्दर नगर मण्डी डबवाली व एमटीपी किट के साथ आरोपी सुखवीर सिंह पुत्र प्रेम दास निवासी किलियांवाली जिला मुक्तसर पंजाब को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।

इस सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी ANC स्टाफ इन्स्पेक्टर गजराज सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए एएसआई रणजोध सिंह ने सुंदरनगर मंडी डबवाली से आरोपी सुखवीर सिंह  पुत्र प्रेम दास को एक एमटीपी किट के साथ काबू किया था जो आरोपी ने बताया कि वह यह किट आरोपी कमल उर्फ सुखबिंदर से लेकर आया है । जो ड्रग इंस्पेक्टर को साथ लेकर कमल के घर पर जाकर चेक किया तो उसके पास से 150 कैप्सूल सिग्मा व 150 गोलियां जेक्डोल की हैं व 648 गोलियां खुली हैं जो बिना नाम पता की हैं, मिली । जो आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । आरोपियों सुखवीर सिंह व सुखविंदर सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices