सिरसा। भारत गल्र्ज वेल्फेयर ट्रस्ट, भावदीन की ओर से मातृ दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ गु्रप व श्री लक्ष्मीनारायण संकीर्तन महिला मंडल की अध्यक्ष सुमन वर्मा ने शिरकत की। ट्रस्ट की ओर से उनका स्वागत प्रिंसीपल मंजू शर्मा व भारत शर्मा ने किया। सुमन वर्मा ने अपने संबोधन में कुछ पंक्तियों तुझ से हर चमन है गुलजार मेरा, ऐ मां बस नाम ही है काफी हर बार तेरा…से बताया कि मां ढाल बनकर हर मुसीबत में अपने बच्चों की रक्षा करती है। वर्मा ने माताओं की ममता, त्याग और प्यार की सराहना करते हुए कहा कि मदरर्स डे केवल एक दिन मनाने का नहीं, बल्कि हर दिन मां का सम्मान करना चाहिए। मां हमारे जीवन की पहली शिक्षक, मित्र और मार्गदर्शक होती है। उनका स्नेह और सेवा अमूल्य होती है, जिसे किसी एक दिन में पूरा चुकता नहीं किया जा सकता। वर्मा ने कहा कि मातृ दिवस का उद्देश्य केवल एक दिन मां को सम्मान देना नहीं है, बल्कि यह याद दिलाना है कि मां का स्थान जीवन में सबसे ऊंचा है और हमें उन्हें प्रतिदिन आदर देना चाहिए। इस दौरान सुमन वर्मा ने अपनी टीम के साथ बच्चों को स्टेशनरी वितरित की और अव्वल विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं सुमन वर्मा ने नारी शक्ति द्वारा आतंकवाद को आप्रेशन सिंदूर अभियान से दिए गए जबरदस्त जवाब की प्रशंसा की और सीमा पर देशवासियों की सुरक्षा कर रहे जांबाज वीर जवानों की सलामती की कामना की। ट्रस्ट की ओर से सुमन वर्मा व उनकी टीम को समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर रिटायर्ड डीआरओ ओमप्रकाश वर्मा, सविता गोयल, वर्षा भोला, सीमा वधवा, पूजा बांसल, डा. इंद्र गोयल सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।