सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने मोबाइल चोरी की वारदात को सुलझाते हुए दो को काबू कर चोरीशुदा मोबाइल किया बरामद*
। डबवाली क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत डबवाली पुलिस अपराधियों की धरपकड़ कर रही है । इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने मोबाइल चोरी की वारदात को सुलझाते हुए दो आरोपियों अंग्रेज सिंह पुत्र जसवीर सिंह व सिकंदर सिंह पुत्र कृष्ण सिंह निवासी रामा मंडी जिला बठिंडा पंजाब को काबू कर उनके कब्जे से छीना हुआ मोबाइल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि दिनांक 03.04.2025 को तरविद्र पाल पुत्र साधु राम निवासी टप्पी जिला सिरसा की शिकायत पर कि दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका मोबाइल चोरी कर लिए जाने पर थाना सदर में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जो जांच के दौरान सीआईए डबवाली स्टाफ ने अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए दो आरोपियों को चोरी हुए मोबाइल के साथ काबू किया गया है । आरोपियों अंग्रेज सिंह व सिकंदर सिंह को अदालत में पेश किया जाएगा ।