Home » हरियाणा » पाकिस्तान ने फिर से कोई दुस्साहस किया तो देश की जनता और सुरक्षा बल देंगे मुंहतोड़ जवाब: कुमारी सैलजा

पाकिस्तान ने फिर से कोई दुस्साहस किया तो देश की जनता और सुरक्षा बल देंगे मुंहतोड़ जवाब: कुमारी सैलजा

Facebook
Twitter
WhatsApp
2,211 Views

पाक का दुष्प्रचार भारत की एकता और आत्मविश्वास को कभी डिगा नहीं सकता

चंडीगढ़, 11 मई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच चले चार दिवसीय सीमावर्ती तनाव के दौरान सिरसा का वायु सेवा अड्डा पूर्णत: सुरक्षित रहा। सांसद ने पाकिस्तान के झूठे प्रचार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि हमारे जवानों की बहादुरी और निगरानी के कारण ही सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। अगर पाकिस्तान फिर से कोई दुस्साहस करता है, तो देश की जनता और सुरक्षा बल एकजुट होकर उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि सिरसा का हवाई अड्डा देश की अग्रिम पंक्ति का एक महत्वपूर्ण सामरिक स्थल है और इसकी सुरक्षा को लेकर सिरसा ही नहीं, पूरे हरियाणा को गर्व है। कुमारी सैलजा ने कहा है कि हरियाणा और विशेष रूप से सिरसा के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है। सांसद कुमारी सैलजा ने पाकिस्तान द्वारा सिरसा वायुसेवा अड्डे को निशाना बनाए जाने के झूठे प्रचार की कड़े शब्दों में निंदा की। कुमारी सैलजा ने कहा कि पूरे दिन पाकिस्तान द्वारा सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यह दुष्प्रचार फैलाया गया कि सिरसा एयरबेस को निशाना बनाया गया है, जबकि वास्तविकता यह है कि सिरसा एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित और सामान्य स्थिति में कार्यरत रहा।

कुमारी सैलजा ने कहा है कि यह दुष्प्रचार पाकिस्तान की मानसिक हार और घबराहट को दर्शाता है। झूठी खबरें फैलाकर वह भारत की एकता और आत्मविश्वास को डिगा नहीं सकता। कुमारी सैलजा ने भारत की वायुसेना, थलसेना और अन्य सुरक्षा बलों की तत्परता और साहस की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जवानों की बहादुरी और निगरानी के कारण ही सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि संघर्ष के समय देश के नागरिकों ने जिस अनुशासन, संयम और एकजुटता का परिचय दिया, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। यह भारतीय लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता की सच्ची तस्वीर है। सांसद ने जोर देकर कहा कि यदि भविष्य में पाकिस्तान फिर कोई दुस्साहस करता है, तो देश की जनता और सुरक्षा बल एकजुट होकर उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। सांसद ने सिरसा और हरियाणा की जनता से अपील की कि वे शांति बनाए रखें, किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और सुरक्षा एजेंसियों व सरकार पर पूर्ण भरोसा रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices