कार में लेकर जा रहा था नशीली गोलियों व कैप्सूलों का जखीरा
72 हजार 400 नशीली गोलियों व कैप्सूलों व कार सहित किया काबू
मेडिकल नशा बेचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा :- प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली
डबवाली 11 मई । डबवाली पुलिस द्वारा पंजाब की सीमा से सटे जिला डबवाली को नशा मुक्त करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं । । जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा विभिन्न प्रकार का नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है । जिला पुलिस द्वारा जहां मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है वहीं मैडीकल नशा बेचने वालों के खिलाफ भी शिकंजा कसा जा रहा है । प्रयासों की इसी कड़ी में सीआईए डबवाली ने तारूआना रोड कालांवाली पर एक कार सवार को भारी मात्रा में नशीली गोलियों व कैप्सूलों के जखीरे के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान जोगेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी मंदिर वाली गली, पुरानी मंडी , कालांवाली के रूप में हुई है ।
इस सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुए CIA स्टाफ कालांवाली प्रभारी PSI अरविंद कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए उप नि. रामस्वरूप की टीम ने गश्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तारू आना रोड़ कालांवाली से एक कार सवार को नशीली गोलियों व कैप्सूलों के जखीरे के साथ काबू किया जो ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाकर गाड़ी में पिछली सीट पर रखे कार्टूनों में 32 हजार 400 कैप्सूल Pregabalin (सिग्नोर) व 40 हजार गोलियां (Tapentadol) को कब्जा में लिया गया । ये दोनों दवाएं बिना वैध लाइसेंस व चिकित्सीय निर्देश के रखना गैरकानूनी है । आरोपी को मौका पर ही काबू करके बरामद की गई गोलियों व कैप्सूलों को ड्रग इंस्पेक्टर से सत्यापित करवाकर उनके हवाले किया गया ।
डबवाली पुलिस द्वारा निरंतर मेडिकल एसोसिएशन एवं दवा विक्रेताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें पुलिस का सहयोग करने को कहा जा रहा है ताकि दवा विक्रेता नशीली गोलियों को बिना किसी डाक्टरी सलाह एवं पर्ची के किसी को भी न दें । इसके अलावा कई नशीली गोलियां एन.डी.पी.एस. एक्ट में नहीं आतीं इसलिए इन गोलियां का अक्सर नशे में प्रयोग हो रहा है । आरोपी को बरामद अदालत में पेश किया जाएगा ।