डबवाली 11 मई । डबवाली पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना शहर पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी के एक पुराने मामले में संलिप्त आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है आरोपी की पहचान कुलदीप कुमार पुत्र बलवन्त राय निवासी वार्ड न. 03 पीर कावड़िया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है ।
इस संबंध में प्रभारी थाना शहर उप नि. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 02.08.2023 को शिकायतकर्ता गुरजिन्दर सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी सिंगेवाला के ब्यान पर कि वह नियर बालमिकी चौक कट एण्ड केयर सैलून में मैं कटिंग करवा रहा था उसी समय दुकान के सामने दो अज्ञात लड़के आए और बाइक चोरी करके ले गए । जिस पर थाना शहर में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जो जांच के दौरान इस मामले में एक आरोपी को पहले से काबू करके उसके कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद किया जा चुका है । पकड़े गए आरोपी कुलदीप कुमार को अदालत में पेश किया गया जो अदालत के आदेशानुसार बंद जेल सिरसा करवाया गया ।