48 बोतल देशी शराब व मारुति कार सहित एक को दबोचा
डबवाली 11 मई । नशा मुक्त समाज अभियान के तहत डबवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों के खिलाफ एक विशेष धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है । इसी विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए चौकी गोलबाजार पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान वार्ड न.01 मलोट पुल के पास से एक आरोपी को 48 बोतल अवैध देशी शराब व कार सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस बारे में प्रभारी चौकी गोलबाजार उप नि. विजय सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान गुरविन्द्र सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी मान थाना लम्बी जिला श्री मुक्तसर साहिब पंजाब के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि एएसआई जगजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम गस्त पड़ताल अपराध व मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए वाहन चैकिंग के दौरान वार्ड न0 1 मंडी डबवाली नजदीक मलोट पुल पर मौजूद थे कि गौल चौक मंडी डबवाली की तरफ से एक कार मारुति मलोट की तरफ पुल से नीचे आ रही थी कि सामने खडी पुलिस पार्टी को देख कर कार चालक घबरा गया और कार बंद हो गई । जो एएसआई ने साथी कर्मचारियों की सहायता से कार चालक को काबू करके कार मार्का मारुति न. PB30R-5113 की पिछली सीट पर रखे कट्टा प्लास्टिक रंग सफेद चेक किया तो कट्टा मे शराब ठेका देशी बरामद हुई कट्टा प्लास्टिक को खोल कर चेक किया तो तो 36 बोतल शराब ठेका शाही वा 12 बोतल शराब ठेका देशी मार्का माल्टा मस्ती कुल 48 बोतले बरामद हुई । जिस पर थाना शहर में 61/4/2020 Excise Act के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।